अलीगढ़:जिले में दो बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में दो सगे भाई सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों सगे भाई पेट्रोल पंप से डीजल लेकर गांव लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अलीगढ़: दो बाइकों की भिड़ंत में दो सगे भाई समेत तीन की दर्दनाक मौत - three people died in road accident in aligarh
यूपी के अलीगढ़ में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो सगे भाई सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत.
ये है पूरा मामला
- घटना थाना दादों क्षेत्र के गांव नगला लालजीत के पास की है.
- थाना दादों क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के निवासी दो सगे भाई अभिषेक और रजनीश बाजार गए थे.
- उनकी बाजार से लौटते वक्त सामने से आ रही एक बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
- टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- दो गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि दो बाइकों की आपसी टक्कर में यह हादसा हुआ है. हादसे में दो सगे भाई जो कि एक बाइक पर बैठे हुए थे और एक अन्य बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.