उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एसओ घायल - पिसावा थाना क्षेत्र

अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में पिसावा एसओ घायल हो गए, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 90 हजार रुपये, तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है.

घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

By

Published : Jul 31, 2019, 2:12 PM IST

अलीगढ़: पुलिस चेकिंग के दौरान मंगलवार देर रात तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पिसावा के शादीपुर नहर के पुल पर चेकिंग के दौरान हुए मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए. उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

क्या है पूरा मामला

  • मंगलवार देर रात पिसावा क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई.
  • इस मुठभेड़ में तीन बदमाश जावेद, पुष्पेंद्र और कुलदीप घायल हो गए.
  • मुठभेड़ के दौरान पिसावा के थानाध्यक्ष मृदुल कुमार भी घायल हो गए.
  • तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
  • तीनों बदमाशों के पैर में घुटने के नीचे और थानाध्यक्ष के हाथ में गोली लगी है.
  • घायल बदमाशों का इलाज जिला मलखान सिंह अस्पताल में चल रहा है.
  • बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश पिछले दिनों व्यापारी से लूट और अन्य घटनाओं में वांछित थे.

पिसावा क्षेत्र में रात में चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने फायरिंग कर दी. बाद में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा गया है. वहीं तीन बदमाश फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
-मणिलाल पाटीदार, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details