उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: टॉप-10 गैंगस्टर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार - threee accused arrested

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी थाने की टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल थे.

तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 22, 2020, 5:04 PM IST

अलीगढ़: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टॉप-10 गैंगस्टर सहित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाने का टॉप 10 शातिर अपराधी विजयपाल उर्फ बिजुआ निवासी गांव मोहनपुर और रवि मडराक का रहने वाला है. गैंगस्टर प्रशांत पुत्र भवनेश निवासी पड़ियावली पैरोल पर जेल से छूटने के बाद साथियों के साथ मिलकर लगातार लूट व चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. थाना मडराक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को जनपद के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि जनपद में बढ़ते अपराध को देखते हुए लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना मडराक पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दो टॉप-10 गैंगस्टर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त विजयपाल उर्फ बिजुआ और रवि उर्फ रविया थाना मडराक की टॉप-10 सूची में शामिल हैं. खास बात यह है कि गैंगस्टर प्रशांत पुत्र भुवनेश शातिर अपराधी पैरोल पर छूट कर आया था. जेल से छूटने के बाद साथियों के संग मिलकर वह लगातार लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मडराक पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रशांत पुत्र भवनेश को गिरफ्तार किया है. इस पर मुकदमा संख्या 104/ 2020 गैंगस्टर एक्ट में दर्ज था और यह वांछित था. उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. इसके अतिरिक्त थाना मडराक पुलिस ने टॉप टेन अपराधी में से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम विजयपाल उर्फ बिजुआ और रवि उर्फ रविया हैं, जो गिरफ्तार हुए हैं. उनमें से प्रशांत के ऊपर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है और पिछले 2 वर्षों में कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही जो दो टॉप-10 के अपराधी हैं, उन पर पिछले 5 वर्षों में लूट चोरी और हत्या के प्रयास जैसे भी मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details