उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh के इस सरकारी स्कूल से चोर क्या-क्या ले गए, जानकर हैरान हो जाएंगे

चोरों ने अलीगढ़ के सरकारी स्कूल को निशाना बनाया. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 13, 2023, 3:36 PM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ में चोरों ने सरकारी स्कूल का ताला तोड़ चोरी की वारदात अंजाम दी. चोर एलपीजी सिलेंडर, दो पंखे और छात्रवृत्ति रजिस्टर ले गए. साथ ही छह शौचालय भी क्षतिग्रस्त कर गए. चोर विद्यालय में रखा बक्से का ताला तोड़कर पुरानी पंजिका, गणित किट को चुरा ले गए. वही पुस्तकालय की किताबें भी साथ ले गए. सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने थाना खैर में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

शिक्षक ने दी यह जानकारी.

प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक थाना खैर इलाके के एकीकृत प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवाला में जब शनिवार को स्कूल बंद करके गए तब सब ठीक था लेकिन सोमवार को जब पहुंचे तो विद्यालय के गेट का ताला टूटा मिला. विद्यालय के अंदर फर्नीचर टूटा मिला ,तो वही दस्तावेज भी गायब मिले. पुस्तकालय की किताबें गायब थी. चोर गैस सिलिंडर और पंखा भी साथ में ले गए. इसके अलावा चोर बच्चों की गणित किट भी साथ में ले गए.

वहीं, विद्यालय परिसर में बने शौचालय में तोड़फोड़ करके निष्प्रयोग कर दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार शर्मा ने घटना को लेकर पुलिस को अवगत कराया और अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

हालांकि सरकारी विद्यालय में गैस सिलेंडर पंखा आदि चोरी पहले भी होते रहे हैं लेकिन इस विद्यालय में चोर गणित किट के साथ विद्यालय की पुरानी पंजिका चुरा ले गए. वही पुस्तकालय की पुस्तकें गायब है. वहीं विद्यालय के अंदर बनी 6 शौचालय को तोड़ दिया.

इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खैर पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके शिशोदिया को वैधानिक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंः UP: काशी विश्वनाथ में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए अब देना होगा शुल्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details