अलीगढ़ : अलीगढ़ में चोरों ने सरकारी स्कूल का ताला तोड़ चोरी की वारदात अंजाम दी. चोर एलपीजी सिलेंडर, दो पंखे और छात्रवृत्ति रजिस्टर ले गए. साथ ही छह शौचालय भी क्षतिग्रस्त कर गए. चोर विद्यालय में रखा बक्से का ताला तोड़कर पुरानी पंजिका, गणित किट को चुरा ले गए. वही पुस्तकालय की किताबें भी साथ ले गए. सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने थाना खैर में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
प्रधानाचार्य वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक थाना खैर इलाके के एकीकृत प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवाला में जब शनिवार को स्कूल बंद करके गए तब सब ठीक था लेकिन सोमवार को जब पहुंचे तो विद्यालय के गेट का ताला टूटा मिला. विद्यालय के अंदर फर्नीचर टूटा मिला ,तो वही दस्तावेज भी गायब मिले. पुस्तकालय की किताबें गायब थी. चोर गैस सिलिंडर और पंखा भी साथ में ले गए. इसके अलावा चोर बच्चों की गणित किट भी साथ में ले गए.