अलीगढ़: कोरोना वायरस की वजह से बीमार रोगियों की पूरी तत्परता के साथ बेहतर प्रबन्धन के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक सेंट्रल कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह टेलीमेडिसिन टेक्नालॉजी की सुविधाओं से पूरी तरह लैस है. यह कन्ट्रोल रूम कंसल्टेंट चिकित्सकों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रेजीडेन्ट डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के साथ समन्वय बनाये रखने में सहायक सिद्व होगा. इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा सुविधाओं को और प्रभावी बनाया जा सकेगा.
जेएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी की निगरानी में यह कन्ट्रोल रूम कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूरी तत्परता के साथ यह कन्ट्रोल रूम सेन्टर चौबीस घंटे काम कर रहा है और रोगियों के प्रबन्धन में फौरी तौर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने में बहुत ही कारगार साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल, प्रबन्धन, कल्याण आदि से सम्बन्धित विभिन्न कमेटियों से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ और फैकल्टी सदस्यों के साथ बेहतर तौर पर तालमेल करने में इससे मदद मिल रही है.
प्रोफेसर सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना वायरस की इस बीमारी के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज में टेलीमेडिसिन टेक्नालॉजी बहुत ही मुफीद और कारगर हथियार के तौर पर उभर कर सामने आई है. इसे व्यापक पैमाने पर अपनाया गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति से शारीरिक निकटता में आए बिना हर समय चिकित्सीय देखभाल की जरूरत के अन्तर्गत टेलीमेडिसिन से सुविधाएं पहुंचाना आसान हुआ है.