उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में निर्माणाधीन मकान में शिक्षक की हत्या - teacher killed in Aligarh

अलीगढ़ में निर्माणाधीन मकान में एक शिक्षक का पाया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शिक्षक की हत्या की गई है. शिक्षक राजवीर शर्मा हरदुआगंज के गांव कस्तली पला के जूनियर हाई स्कूल में तैनात था.

http://10.10.50.75//uttar-pradesh/08-August-2021/up-ali-01-teacher-murder-vis-up10134_08082021123252_0808f_1628406172_746.jpg
http://10.10.50.75//uttar-pradesh/08-August-2021/up-ali-01-teacher-murder-vis-up10134_08082021123252_0808f_1628406172_746.jpg

By

Published : Aug 8, 2021, 1:24 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ में रविवार को निर्माणाधीन मकान में शिक्षक की हत्या से सनसनी फैल गई. शिक्षक राजवीर शर्मा का शव कमरे में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शिक्षक हरदुआगंज के गांव कस्तली पला के जूनियर हाई स्कूल में तैनात था.


नौकरी के बाद शिक्षक का बड़ा सपना था कि वह अपना नया मकान बनवा कर रहें, लेकिन निर्माणाधीन मकान में ही शिक्षक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतक शिक्षक राजवीर शर्मा अलीगढ़ के गोकुलेशपुरम में परिवार सहित रहता था और कस्तली पला के जूनियर हाई स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात था. वह अपना नया मकान हरदुआगंज के कासिमपुर रोड पर बनवा रहा था. हत्या करने वाले कौन है और शिक्षक राजवीर शर्मा की हत्या कैसे की गई. इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम तथ्यों का संग्रह कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बोरे में मिला ऑफिसर का शव, रुपयों के लेनदेन में हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान में सामान की सुरक्षा के लिए शिक्षक राजवीर शर्मा सोया करते थे. हालांकि किसी से कोई रंजिश भी नहीं बताई जा रही है. लेकिन शिक्षक की हत्या पर कई सवाल उठते हैं. हरदुआगंज पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details