अलीगढ़:बहुचर्चित टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 में प्रतिभागी रहीं महिला अघोरी तांत्रिक शिवानी दुर्गा रविवार को मातृशक्ति सम्मेलन में पहुंची. सम्मेलन का आयोजन अहिल्याबाई स्टेडियम में हुआ था. इस दौरान उन्होंने महिला शक्ति को जागृत किया. शिवानी दुर्गा उज्जैन सिंहस्थ मेले के दौरान चर्चा में आई थी. इस दौरान उन्होंने बहुचर्चित टीवी शो बिग बॉस पर गंभीर आरोप लगाएं है. शिवानी दुर्गा ने कहा है कि बिग बॉस शो में हिंदुत्व और सनातन का अपमान किया जाता है.
मातृशक्ति सम्मेलन में तात्रिक शिवानी दुर्गा इस दौरान शिवानी दुर्गा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्यक्रम होने चाहिए. महिलाओं में ज्ञान का संचरण जरूरी है ताकि वह भ्रम से दूर रहें. उनमें शक्ति का संचरण होगा, तो वह न गलत सुनेगी और न ही गलत सहन करेगी. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षा आवश्यक है. प्राचीन समय में महिलाओं को पुराण और वेद नहीं पढ़ने दिया गया. जिसकी वजह से महिलाएं कमजोर हो गई. लेकिन जब वेद, पुराण की शिक्षा और शस्त्र उनके पास होगा, तो किसी अधर्मी की मजाल नहीं कि वह महिलाओं पर नजर उठा सके. वहीं, बिग बॉस के बारे में बताया कि मैं अपना एजेंडा लेकर गई थी. उन्होंने बताया कि स्वामी ओम ने साधुओं की छवि बिगाड़ दी थी. उसे ठीक करने के लिए बिग बॉस में गई थी. उन्होंने कहा कि तंत्र मंत्र के बारे में जो लोगों में भ्रम है. उसको दूर करने के लिए बिग बॉस में गई थी, लेकिन बिग बॉस में कुछ अलग ही एजेंडा चलता है.शिवानी दुर्गा ने कहा बिग बॉस एजेंडा बेस्ड कार्यक्रम है. जिसमें हिंदुत्व, सनातन, साधुओं, पंडितों, ब्राह्मणों को टारगेट किया जाता है. उनका अपमान किया जाता है. इन्हें जानबूझकर ऐसे टारगेट दिए जाते हैं, जिसमें वह फंस जाते हैं. उन्होंने बताया कि मुझे भी साधु वेशभूषा की जगह मॉडर्न वस्त्र पहनने के लिए कहा गया था लेकिन मैंने मॉडर्न कपड़े पहनने से इंकार कर दिया और बिग बॉस शो से बाहर निकल आई. उन्होंने कहा कि मुझे पेनाल्टी देने के लिए भी दबाव बनाया गया. 15 दिन के बाद ही मैंने शो छोड़ दिया था. वहीं, उन्होंने कहा कि यह देश हिंदू राष्ट्र है, बस घोषणा करनी बाकी है. उन्होंने कहा कि भारत देश हिंदू राष्ट्र है और हमेशा रहेगा.