उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों का ध्यान खींच रहा सूर्य देव का रथ, सेल्फी लेने पहुंच रहे लोग - अलीगढ़ का ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट

अलीगढ़ में ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट परिसर का सौंदर्यीकरण कराया गया है. अब परिसर की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. यहां पर लोग सूर्य देव का रथ देखने पहुंच रहे हैं.

अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट परिसर में सूर्यदेव का रथ देखने के लिए भीड़ जुट रही है.
अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट परिसर में सूर्यदेव का रथ देखने के लिए भीड़ जुट रही है.

By

Published : Apr 1, 2023, 4:05 PM IST

अलीगढ़ में कलेक्ट्रेट परिसर में सूर्यदेव का रथ देखने के लिए भीड़ जुट रही है.

अलीगढ़ : सिविल लाइन इलाके में ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट है. इसका सौंदर्यीकरण कराया गया है. यहां पर पत्थरों से सूर्यदेव के आकर्षक रथ का निर्माण कराया गया है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग सेल्फी लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं. रथ पर सवार भगवान सूर्य देव की सुंदरता और कलाकृति देखते ही बन रही है. कलेक्ट्रेट परिसर की इस तस्वीर को बदलने में आम जन ने पूरा सहयोग किया. शहर में इसकी सराहना हो रही है.

शुक्रवार को डीएम इंद्रविक्रम सिंह के द्वारा सूर्यदेव के रथ का लोकार्पण किया गया. डीएम ने बताया कि यह कलेक्ट्रेट बहुत पुरानी है. यह ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट है. इसका भवन काफी जर्जर हो गया था. इसका जीर्णोद्धार कराया गया. इसके साथ ही पार्क आदि की भी स्थिति बहुत खराब थी. श्रमदान के माध्यम से जन सहयोग, कर्मचारी, अधिकारी और मीडिया के साथियों के साथ मिलकर परिसर काे खूबसूरत आकार दिया गया. जहां पर सूर्य रथ बना हुआ है, वहां पहले बहुत गंदगी रहती थी. बगल में एक मंदिर है, उसका कैंपस बहुत खराब रहता था, यह पूरा उजाड़ वाला इलाका था, इसको व्यवस्थित किया गया. आज लोग यहां पर सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं. यह कलेक्ट्रेट के सबसे खूबसूरत हिस्सों में से एक है.

डीएम ने कहा कि पब्लिक में संदेश देना चाहते हैं कि हम लोग ठान लें तो न धन की कमी रहती हैं, और न ही सहयोग की कमी रहती है. संकल्प शक्ति के माध्यम से कदम आगे बढ़ाया जाए तो साथ देने वाले बहुत सारे लोग मिल जाते हैं. परिसर का स्वरूप बदलने में सरकारी धन का खर्च नहीं हुआ है. लोगों ने अपने सहयोग से इसे अच्छा बनाया है. यही प्रक्रिया हम शहर के पार्कों, सड़कों और चौराहों काे बदलने के लिए भी करेंगे. उनको ऐसा बनाएंगे कि वह जनता में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो सके. इसमें हमें सबके साथ की जरूरत है. जन सहयाेग बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें :डच शिक्षा प्रणाली को जानने के लिए नीदरलैंड पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details