अलीगढ़ : सिविल लाइन इलाके में ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट है. इसका सौंदर्यीकरण कराया गया है. यहां पर पत्थरों से सूर्यदेव के आकर्षक रथ का निर्माण कराया गया है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. लोग सेल्फी लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं. रथ पर सवार भगवान सूर्य देव की सुंदरता और कलाकृति देखते ही बन रही है. कलेक्ट्रेट परिसर की इस तस्वीर को बदलने में आम जन ने पूरा सहयोग किया. शहर में इसकी सराहना हो रही है.
शुक्रवार को डीएम इंद्रविक्रम सिंह के द्वारा सूर्यदेव के रथ का लोकार्पण किया गया. डीएम ने बताया कि यह कलेक्ट्रेट बहुत पुरानी है. यह ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट है. इसका भवन काफी जर्जर हो गया था. इसका जीर्णोद्धार कराया गया. इसके साथ ही पार्क आदि की भी स्थिति बहुत खराब थी. श्रमदान के माध्यम से जन सहयोग, कर्मचारी, अधिकारी और मीडिया के साथियों के साथ मिलकर परिसर काे खूबसूरत आकार दिया गया. जहां पर सूर्य रथ बना हुआ है, वहां पहले बहुत गंदगी रहती थी. बगल में एक मंदिर है, उसका कैंपस बहुत खराब रहता था, यह पूरा उजाड़ वाला इलाका था, इसको व्यवस्थित किया गया. आज लोग यहां पर सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं. यह कलेक्ट्रेट के सबसे खूबसूरत हिस्सों में से एक है.