उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: साइकिल पर सवार होकर SSP ने लॉकडाउन का लिया जायजा - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज ने टी-शर्ट पहनकर साइकिल पर सवार होकर लॉकडाउन में शहर के हालात जानें. इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

साइकिल पर सवार होकर SSP ने लॉकडाउन का किया निरीक्षण.
साइकिल पर सवार होकर SSP ने लॉकडाउन का किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 15, 2020, 5:41 PM IST

अलीगढ़: जिले के एसएसपी मुनिराज ने टी-शर्ट पहनकर साइकिल पर सवार होकर लॉकडाउन में शहर के हालात जानने के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का पालन करें और मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अपनायें.

अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज जी पहली बार साइकिल नहीं चला रहे हैं. अक्सर वे जिले का हाल जानने के लिए टीशर्ट पहनकर साइकिल से शहर की किसी भी रोड पर निकल जाते हैं. इस दौरान वह पुलिस चेकिंग प्वाइंट, बैरियर के अलावा वहां तैनात पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी को भी परखते हैं.

साइकिल पर सवार होकर SSP ने लॉकडाउन का किया निरीक्षण.

लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लॉकडाउन का शक्ति से पालन करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज साइकिल पर सवार होकर शहर की गतिविधियों का जायजा लिया. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी देते हैं.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: बड़े भाई ने की मां के साथ मारपीट, छोटा भाई बड़े भाई को फावड़े से काट डाला

इतना ही नहीं एसएसपी मुनिराज जी जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ जूम क्लाउड मीटिंग ऐप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और आगामी रमजान माह को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश डिजीटल माध्यम के जरिए दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details