उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, डॉग स्कॉट टीम के साथ की जा रही है चेकिंग

अलीगढ़ संवेदनशील जिलों में माना जाता रहा है, जिसे लेकर प्रशासन लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतना चाहता है.  तस्वीर महल, जमालपुर और एएमयू सर्किल से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं.

डॉग स्कॉट टीम के साथ की जा रही है चेकिंग

By

Published : Mar 23, 2019, 12:57 PM IST

अलीगढ़:लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सुरक्षा- व्यवस्था में जिला प्रशासन जुट गया है. प्रशासन ने सुरक्षा -व्यवस्था व नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये बैरिकेडिंग व जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट्स बनवा दिए गए हैं. 19 मार्च से लेकर 29 मार्च तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं. चुनावों को लेकर प्रशासन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर डॉग स्कॉट टीम के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहा है.

अलीगढ़ जनपद संवेदनशील जिलों में माना जाता रहा है, जिसे लेकर जिला प्रशासन लोकसभा चुनावों में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. तस्वीर महल, जमालपुर और एएमयू सर्किल से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं. लोकसभा चुनावों की तैयारी व इस समय चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह का हंगामा होने की स्थिति में जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.

जानकारी देते डॉग स्कॉट टीम के सदस्य विमलेश यादव

डॉग स्कॉट टीम के साथ चलाया जा रहाहै चेकिंग अभियान

वहीं दूसरी ओर संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने सभी संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने और सघन चेकिंग करने के आदेश दिए हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर डॉग स्कॉट टीम के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

डॉग स्कॉट टीम के सदस्य विमलेश यादव ने बताया कि रूटीन सर्च भी होती है. एसएसपी महोदय के अनुसार, यहां कलेक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में चुनाव को ध्यान में रखते हुए चेकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details