अलीगढ़ः जिले के थाना खैर के सोफा नहर पर स्कूली बस के ड्राइवर की लापरवाही से बस नहर में जाकर घुस गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर में डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला. मौका पाकर बस चालक फरार हो गया.
अलीगढ़ः ओवरटेक करती स्कूल बस नहर में घुसी, बाल बाल बचे बच्चे - अलीगढ़ में ओवरटेक करती स्कूली बस नहर में गिरी
अलीगढ़ में बुधवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस ओवरटेक के चक्कर में नहर में घुस गई. इस घटना में कई छात्र चोटिल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते होते टल गया.
स्कूल बस नहर में घुसी.
ओवर टेक के कारण नहर में पलटी बस
- खैर के सोफा नगर पर रेसरी गांव के पास ब्रज भारती स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.
- तभी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर नहर किनारे घुस गई और पलटने से बाल-बाल बची.
- बस में बैठे स्कूल के कई बच्चे खिड़कियों से नहर में जाकर गिर गए.
- बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डूबे बच्चों को बाहर निकाला.
- हादसे में कई बच्चे चोटिल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया .
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस को जेसीबी से निकलवाया.
- पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है.