अलीगढ़:उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर इलाके के तहेरची गांव का है. गांव के बाहर बने आश्रम में टेक चंद नाम के साधु की अज्ञात हत्यारों ने गला दबाकर हत्या कर दी और आश्रम के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए.
खेत में बना था आश्रम
दरअसल, 75 वर्षीय साधु टेकचंद विद्युत विभाग से लाइनमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्त के बाद से टेकचंद गांव के बाहर अपने खेत में आश्रम बनाकर अकेले रह रहे थे. वहीं परिवार के अन्य सदस्य गांव के मकान में रहते थे.
चारपाई पर मिला साधु का शव
रोजाना की तरह साधु के परिवार के लोग शाम को साधु टेकचंद को खाना देकर आए थे. अगली सुबह जब लोग आश्रम की तरफ घूमने गए तो आश्रम के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था. इस दौरान लोगों ने समझा कि बाबा कहीं घूमने चले गए होंगे या फिर आस-पास के गांव के किसी मंदिर में गए होंगे. लेकिन जब शाम को भी आश्रम नहीं खुला तो आश्रम का दरवाजा खोला गया. तो चारपाई पर साधु टेकचंद का शव पड़ा मिला. जिसे देखकर परिवार के लोगों में हाहाकार मच गया. वहीं पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात में उन्हें सूचना मिली थी कि एक 75 वर्षीय साधु की हत्या की गई है. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिवार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.