उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने पुलिसकर्मी के घर को बनाया निशाना, सिपाही की मां को बंधक बनाकर लूटे नगदी और जेवरात

अलीगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बदमाशों ने सिपाही की मां को बंधक बनाकर नगदी समेत लाखों रुपये के जवारत लूट लिए. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.

By

Published : May 19, 2023, 7:15 AM IST

Updated : May 19, 2023, 12:15 PM IST

पिसावां थाना क्षेत्र
पिसावां थाना क्षेत्र

सब लूट ले गए.

अलीगढ़ःजिले में बदमाशों का हौसला इतना बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस को ही चुनौती दे डाली. बदमाशों ने पुलिस महकमे में तैनात एक सिपाही की बुजुर्ग मां को गुरुवार को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

मामला पिसावां थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव का है. यहां गुरुवार देर शाम बदमाशों ने पुलिस महकमे में तैनात एक सिपाही के घर को ही निशाना बनाया. बदमाशों ने घर में मौजूद सिपाही की बुजुर्ग मां को बंधक बनाकर नगदी समेत लाखों रुपये का जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सिपाही अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए मेरठ गया हुआ था. सिपाही की गैरमौजूदगी में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले भर में कई अभियान चला रखे हैं. बावजूद इसके चोरी व लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.

सिपाही की मां विद्यादेवी ने बताया कि 'तीन बदमाश कर के अंदर घुस आये और तोलिया रखकर मुंह दबा दिया. मुंह से आवाज नहीं निकलने दी, जब बोलने की कोशिश की तो बदमाशों ने तमंचा रख दिया. दरवाजा तोड़कर कमरों में अंदर घुस गए. घर में रखी 1 लाख रुपये की नगदी समेत सभी जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए. बेटा परसों ही पैसों को लेकर घर पर आया था'. वहींं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने पर जुटी है.

Last Updated : May 19, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details