अलीगढ़: जनपद में देर शाम चेकिंग के दौरान पशु चोरों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी गई. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया. हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर जनपद के कई थानों में दर्जनभर पशु चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.
चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े आरोपी
पुलिस के मुताबिक हरदुआगंज थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो वह दोनों भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. जबकि दूसरा साथी बदमाश मौका से फरार हो गया.
घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती
पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश रहीस अकराबाद का निवासी है. जिसके विरुद्ध थाना हरदुआगंज समेत अन्य इलाकों से पशु चोरी समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश 25 हजार का इनामी है. वहीं फरार अभियुक्त भी इनामी है. फिलहाल घायल बदमाश को मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया थाना हरदुआगंज क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ हुई. जिसमें एक अपराधी रहीस को पकड़ लिया है. वह मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया है. वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. यह बदमाश थाना हरदुआगंज और अतरौली इलाके में गोकशी की घटनाएं करते हुए आया है.