उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता ने SSP ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास, लगाए गंभीर आरोप

यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार को एक दुष्कर्म पीड़िता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि मामले में 2 माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

अलीगढ़ एसएसपी ऑफिस.
अलीगढ़ एसएसपी ऑफिस.

By

Published : Jun 3, 2021, 6:23 PM IST

अलीगढ़ :जिले के सिविल लाइन इलाके में स्थित एसएसपी कार्यालय पर गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता ने मुकदमे में कार्रवाई न होने से नाराज होकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. घटना के बाद एसएसपी कार्यालय पर हड़कंप मच गया. लेकिन वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पेट्रोल से भरी बोतल छीनकर युवती को पकड़ लिया.

पीड़िता का आरोप है कि 2 माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद मुकदमे में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. हालांकि इस दौरान पीड़िता के देरी से पहुंचने की वजह से एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी.

जानें पूरा मामला

आगरा के टेडी बगिया इलाके की रहने वाली एक युवती की शादी अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके में हुई थी. दुष्कर्म पीड़िता का बड़ी बहन के घर पर आना जाना था. 24 मार्च 2021 को पीड़िता ने पड़ोस के ही रहने वाले मनीष नाम के युवक के खिलाफ 376, 313 व 506 जैसी सुसंगत धाराओं में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कराया.

मुकदमे में 2 माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्रवाई न होने से आहत दुष्कर्म पीड़िता, गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने बोतल में भरा पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया. लेकिन तबतक वहां मौजूद सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया.

दुष्कर्म पीड़िता का आरोप है कि उसकी थाने में कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. वो जिसके पास फोन करती है, उसका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है. उसका केस चल रहा है, जिसकी महिला थाने में एफआईआर दर्ज है. बाबजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें-पर्यावरण संरक्षण के लिए RSS चलाएगा महाअभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details