अलीगढ़:जनपद में मलखान सिंह जिला अस्पताल (Malkhan Singh District Hospital Aligarh) से मजार हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू महासभा की महिलाओं के वहां पहुंचने और हंगामा करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी (Subhash Chandra Bose great grand daughter Rajshree Choudhary) गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचीं.
बता दें कि हिन्दू महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी पाठक (Hindu Mahasabha State Vice President Gauri Pathak) को घर में नजरबंद रखा गया. अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्ष और सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी (rajshree choudhary bose) ने कहा कि गौरी पाठक अवैध कब्जे की जानकारी लेने के लिए जब मौके पर पहुंची तो उन्हें दूसरे समुदाय के लोगों ने धमकी दी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने गौरी पाठक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया. यह अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रियल ग्राउंड पर जो स्थिति है, उसको देखते हुए एफआईआर को वापस लें. जिन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वह रियलिस्टिक नहीं है.
उन्होंने कहा कि मजार, मस्जिद और ईदगाह इस्लाम के अनुसार पूजा स्थल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक ही पूजा स्थल मक्का है. उन्होंने कहा कि मजार, मस्जिद, ईदगाह बनाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं. यह घिनौना काम है और इस काम को रोकना पड़ेगा.