अलीगढ़ः मंडल कमिश्नर नवदीप रिणवा द्वारा निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शासन की शीर्ष प्राथमिकता बिंदुओं में से एक है. प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए प्रोजेक्ट की माॅनिटरिंग मुख्यमंत्री के साथ ही पीएमओ द्वारा भी की जा रही है.
मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के साथ ही थ्री डी नक्शे का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा करने का समय अत्यंत ही नजदीक है. मानव श्रम, तकनीक एवं मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए. उन्होंने कहा कि शीर्ष प्राथमिकता वाले इस प्रोजेक्ट के निर्माण में मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. लापरवाही एवं समय का ध्यान न रखने के कारण पहले ही कार्यदायी संस्था पर अर्थदंड आरोपित किया जा चुका है. मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान एसडी आर्य प्रोजेक्ट मैनेजर ईश्वर सिंह एंड एसोसिएट्स एवं जितेंद्र सिंह साइट इंचार्ज डिजाइन एसोसिएट्स आईएनसी से परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय को शहरी फीडर से आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं. कार्यदायी संस्था को विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिया. उन्होंने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित मॉनिटरिंग करें. निर्माण कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान को तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाए. इस दौरान सहायक अभियंता अरविंद कुमार, दिशा अग्रवाल एवं अन्य सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय कार्य का मंडल कमिश्नर ने किया निरीक्षण, इस तारीख को पूरा होगा काम
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ( Raja Mahendra Pratap Singh State University) अलीगढ़ का काम 15 जून तक पूरा होना है. जिसे लेकर कमिश्नर नवदीप रिणवा ने निरीक्षण कार्य प्रगति पर लाने का निर्देश दिया.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में पर्यवेक्षण कार्य देख रहे विश्व बैंक अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्रपाल सिंह ने बताया कि ईपीसी मोड पर निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय 100.351 एकड़ में प्रस्तावित है. प्रथम चरण में 22.34 एकड़ में निर्माण कार्य प्रगति पर है. 15 जून 2023 तक समस्त कार्य पूर्ण किया जाना है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रशासनिक एवं पुस्तकालय भवन, शैक्षणिक भवन, पुरुष एवं महिला छात्रावास, सुविधा केंद्र, पुलिस चौकी, उपकुलपति, शैक्षणिक एवं स्टाफ आवासीय भवन, गार्डरूम, वाउंड्रीवाल, सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है.