अलीगढ़: अलीगढ़ के देलही गेट थाना क्षेत्र इलाके में पिस्टल भीड़ा एक युवक को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है. दरअसल, कासिम से कर्मवीर बने अलीगढ़ के एक युवक को लगातार जान से मारने की धमकी मिलती रही है और इसी क्रम में अब आरोप है कि विशेष समुदाय के युवकों ने पिस्टल लगाकर उसे धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है.
बता दें कि कुछ समय पहले हिदू धर्म की अच्छाइयों को लेकर कासिम ने हिन्दू धर्म को अपनाया था और वो कासिम से कर्मवीर बन गया. कासिम के धर्म परिवर्तन करने पर गैर समुदाय के ठेकेदारों को ये बात रास नहीं आई और कासिम से कर्मवीर बने युवक को वापस अपने धर्म में लौटने की धमकियां मिलने लगी.
हिन्दू धर्म अपनाने पर कासिम को मिल रही धमकी इसे भी पढ़ें - पुलिस ने किया लाखन सिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार
अलीगढ़ के थाना देलही गेट क्षेत्र के झलकारी नगर बाईपास के रहने वाले कर्मवीर जो दिसंबर 2020 को कासिम से कर्मवीर बने थे ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि उसे देलही गेट थाना क्षेत्र के बाईपास रोड दूधवाली गली के रहने वाले जीशान ने रास्ते में रोक लिया. इसके बाद तमंचा कनपटी पर रखकर दोबारा धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी.
साथ ही उसने कहा कि वापस मुस्लिम धर्म अपनाओ नहीं तो तुम्हें तुम्हारे पूरे परिवार के साथ खत्म कर देंगे. जिसके बाद कर्मवीर भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंचा और जीशान के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप