अलीगढ़: जिले में पिछले काफी लंबे समय से सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाएं प्रदर्शन कर रहीं थीं. जिला प्रशासन के समझाने के बाद भी बड़ी मुश्किल से महिलाओं ने सशर्त अपना धरना खत्म किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं को धरनास्थल से हटाने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
अलीगढ़: लॉकडाउन होते ही शाहजमाल धरने से हटाई गईं महिलाएं
यूपी के अलीगढ़ में लॉकडाउन के चलते सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन खत्म हो गया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं को धरनास्थल से हटाने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
अलीगढ़: लॉकडाउन होते ही शाहजमाल धरने से हटाई गईं महिलाएं
29 जनवरी से थाना देहली गेट क्षेत्र के शाहजमाल इलाके के ईदगाह पर महिलाओं का धरना-प्रदर्शन चल रहा था. सीएए और एनआरसी के विरोधी में महिलाओं का धरना जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बना गया था. वहीं जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझाने के बाद धरना हटवा दिया.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 33 पर पहुंचा आंकड़ा