उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में अनोखा प्रदर्शन, कर्मचारी ने खुद को जंजीरों में बांधकर सरकार की नीतियों का किया विरोध

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रेड यूनियन संगठनों के प्रदर्शन के दौरान एक कर्मचारी ने खुद को जंजीरों में बांध कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी ने कहा कि केंद्र सरकार भी जंजीरों में लोगों को जकड़ना चाहती है.

etv bharat
सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Jan 9, 2020, 3:26 AM IST

अलीगढ़:जिले के कलेक्ट्रेट पहुंचकर ट्रेड यूनियन संगठनों ने सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान हड़ताल के समर्थन में एक कर्मचारी ने खुद को जंजीरों में बांध कर प्रदर्शन किया. एएमयू एंप्लाइज यूनियन से जुड़े अमजद ने कहा कि केंद्र सरकार विकास विरोधी है. यह सरकार जनता को जंजीरों में जकड़ना चाहती है.

सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर

  • बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर अलीगढ़ में भी देखने को मिला.
  • समस्त संगठनों के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.
  • ट्रेड यूनियनों व जनसंगठनों के साझा मंच ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की.
  • इस हड़ताल में सरकारी कर्मचारी भी शामिल रहे.
  • इस दौरान एक कर्मचारी ने खुद को जंजीरों में बांध कर प्रदर्शन किया.
  • प्रदर्शनकारी अमजद ने कहा कि केंद्र सरकार विकास विरोधी है.

इसे भी पढ़ें- LIVE : ट्रेड यूनियनों का भारत बंद, बंगाल में दो गुट आपस में भिड़े

जिले में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया है. जिले में बंद का कोई एलान नहीं हुआ. समस्त संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर ज्ञापन दिया है.
-राकेश मालपाणी, एडीएम सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details