उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त - अलीगढ़ में क्राइम की ख़बर

अलीगढ़ में बीते डेढ़ महीने पहले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक लोगों की जहरीली शराब का सेवन करने से मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड

By

Published : Jul 25, 2021, 5:13 PM IST

अलीगढ़ः जिले की जहरीली शराब कांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गोंडा थाने पर दर्ज हुए मुकदमें में गिरफ्तार अभियुक्त जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख की संपत्ति जब्त कर पुलिस ने रविवार को शराब कांड के सभी 33 मुकदमों में चार्जशीट दायर कर दी गई है.

आपको बता दें कि अलीगढ़ के करीब 6 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते 28 मई से शुरू हुए घटना क्रम में 100 से अधिक लोगों की जहरीली शराब का सेवन करने से हुई मौत मामले में रविवार को अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख की संपत्ति जप्त कर ली है. पुलिस ने रविवार को जहरीली शराब कांड के सभी 33 मुकदमों में 57 दिनों के भीतर विवेचना पूरी कर सभी अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस के मुताबिक अबतक जहरीली शराब कांड में 86 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 57 दिनों के भीतर सभी 33 मुकदमों में चार्जशीट दायर कर ली गई है. जिसमें अलग-अलग स्थानों पर 13 मुकदमे मौतों के संबंध में दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही 20 मुकदमे शराब भंडारण फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं.

आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त

इसे भी पढ़ें-विवाहिता ने ससुर पर अश्लील कमेंट और छेड़खानी का लगाया आरोप

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रिकॉर्ड 57 दिन के 33 अभियोग पंजीकृत किए गए थे. उन सभी में चार्ज शीट प्रेषित कर दी गई है. जेल भेजे गए समस्त अभियुक्तों को चार्जशीट कर दिया गया है. गैंगस्टर अधिनियम के तहत 5 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए थे. उनसे संबंधित जो भी अभियुक्त है उनकी संपत्ति को चिन्हित किया गया है. अब इसके जब्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. घटना के प्रमुख अभियुक्त अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख संपत्ति को आज जब्त किया गया है. ये संपत्ति इसके द्वारा दो दशक में अपराध से अर्जित की गई थी और इसको पुलिस द्वारा चयनित किया गया. वहीं जो अन्य अभियुक्त हैं उनकी भी संपत्तियां चिन्हित है. लगातार ये जब्तीकरण का सिलसिला जारी रखा जाएगा. जब तक इन समस्त अभियुक्तों से संबंधित इनके समस्त अपराध से अर्जित संपत्ति पूरी जब्त नहीं हो जाती, तब तक ये अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- गिरफ्तार हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश इकराम, पुलिस ने ऐसे पाई सफलता

ABOUT THE AUTHOR

...view details