अलीगढ़:प्रेरणा एप पर शिक्षकों के भारी विरोध के बीच अलीगढ़ के बीएसए लक्ष्मी कांत पाण्डेय ने इसे शिक्षकों के भले के लिए बताया है. एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसए ने कहा कि ऑनलाइन फिडिंग विभाग पहले से ही कर रहा है, लेकिन अब शिक्षा विभाग के सभी घटकों को समेकित रूप से प्रेरणा पोर्टल पर जानकारी शिक्षक दें सकेंगे. एमडीएम, छात्रों का मूल्यांकन, नामांकन, कायाकल्प, कार्य निरीक्षण इन सभी को अलग-अलग पोर्टल पर अब तक फीड कर रहे थे, लेकिन अब इन सभी को मिला करके एक प्रेरणा एप बनाया गया है.
बीएसए ने कहा कि शिक्षकों का विरोध केवल उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर है. इसमें सेल्फी लेकर उपस्थिति दर्ज कराने का प्रावधान है. शिक्षकों का कहना है कि यह सुविधाजनक नहीं है. इंटरनेट की दिक्कत है, जिससे अनुपस्थित होने पर उसका वेतन ऑनलाइन कट जाएगा.
बीएसए ने कहा कि शिक्षकों की चिंता स्वाभाविक है. शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण होगा. सर्विस बुक ऑनलाइन होगी. उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों को सुविधा होगी. बीएसए ने बताया कि तकनीक ही ऐसी चीज है जो गलत प्रैक्टिस पर लगाम लगाती है और सिस्टम में सुधार लाती है.