उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ः मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

अलीगढ़ के इगलास विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के बाद, 24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एटा रोड पर धनीपुर मंडी समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी.

इगलास विधानसभा

By

Published : Oct 23, 2019, 2:55 PM IST

अलीगढ़: इगलास विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के बाद, कल 24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली गई है. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के अलावा आला अधिकारियों की तैनाती भी की गई है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी. 33 चक्रों के साथ 24 टेबलों की व्यवस्था की गई है. हर टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेगा. सेलफोन का उपयोग पूरी तरीके से मतगणना स्थल पर प्रतिबंधित रहेगा.

जानकारी देते राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम.

इगलास विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद अब सभी की निगाहें 24 अक्टूबर को होने वाली मतगणना पर टिकी है. मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन एटा रोड पर स्थित धनीपुर मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखी हुई है. मतगणना करीब 33 चक्रों में होनी है. जिसमें प्रथम सत्र का रुझान 8:30 बजे तक आ जाएगा. जिसके बाद यह तय हो जायेगा, की इगलास विधानसभा सीट पर किस पार्टी के विधायक के सिर सजेगा जीत का ताज.

24 तारीख को सुबह 8 बजे नवीन मंडी समिति परिसर में 77 इगलास विधानसभा ईवीएम की काउंटिंग के लिए 24 टेबल लगाई जाएंगे. सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में पर्यवेक्षण के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई हैं. जिसमें दो मजिस्ट्रेट परिसर के अंदर और एक परिसर के बाहर सुरक्षा देखेंगे.
- राकेश कुमार मालपाणी, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details