उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूजा शकुन और उनके पति ने सरेंडर के लिए कोर्ट में किया आवेदन

पूजा शकुन पांडेय और उनके पति फिलहाल फरार चल रहे हैं. दोनों ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में सरेंडर करने का आवेदन किया है. मामले में अबतक 5 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

sdv

By

Published : Feb 3, 2019, 6:35 PM IST

अलीगढ़: गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाली पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं पूजा और अशोक ने कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से समर्पण के लिए आवेदन डाला है. जिस पर 4 दिन के बाद कोर्ट में सुनवाई की तारीख दी गई है.


इस दौरान अगर दोनों ने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस को गैर जमानती वारंट मिल जाएगा, जिसके बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी कहीं से भी कर सकती है. हालांकि पहले पुलिस कोर्ट में दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट लेने के लिए गई थी, लेकिन समर्पण के आवेदन के चलते गैर जमानती वारंट नहीं दिया गया. वहीं जिले की कोर्ट ने इस मामले में कार्यवाही का विवरण पुलिस से मांगा है.

पूजा शकुन और उनके पति ने सरेंडर के लिए कोर्ट में किया आवेदन


पूजा शकुन पांडे के नौरंगाबाद स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा है. चर्चा है कि पूजा शकुन पांडे प्रयागराज में कुंभ स्नान करने गई हैं. वही कुछ लोग दिल्ली में होना बता रहे हैं. इस प्रकरण में अब तक 5 लोगों को जेल भेजा गया है. एक को जमानत मिल चुकी है, वहीं एक आरोपी ने समर्पण कर दिया है. वहीं पूजा शकुन पांडे को मिलाकर तीन आरोपी फरार हैं.


इससे पहले पुलिस ने पूजा शकुन पांडे के नौरंगाबाद स्थित आवास और अन्य जगहों पर दबिश दी थी. लेकिन उनको पकड़ने में कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. क्षेत्राधिकारी द्वितीय नीरज यादव ने कहा कि पुलिस इस प्रकरण में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details