उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवारों की टक्कर से सिपाही की मौत, दो साल पहले हुई थी शादी

अलीगढ़ में सिपाही धर्मेंद्र कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान सिपाही को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी थी. हादसे में दोनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 3:19 PM IST

अलीगढ़ : जिले के रहने वाले सिपाही धर्मेंद्र कुमार की ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट में मौत हो गई. धर्मेंद्र मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थे. गुरुवार को उनका शव अलीगढ़ पहुंचा. सिपाही की मौत से उसके घर, परिवार और इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने पुलिसकर्मी धर्मेंद्र की मौत पर शोक व्यक्त किया है.



दोनों बाइक सवार भी घायल : थाना टप्पल क्षेत्र के खेरिया खुर्द के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार एक दिसंबर 2019 को पुलिस सेवा के लिए भर्ती हुए थे. सिपाही धर्मेंद्र कुमार (27) नौहझील थाना में पीआरबी 1938 पर तैनात थे. बुधवार देर रात ड्यूटी के दौरान मानगढ़ी चौकी के अंतर्गत बाजना मिथौली रोड स्थित माइनर पर धर्मेंद्र गाड़ी से उतरकर चेक पॉइंट पर खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवारों ने सिपाही धर्मेंद्र को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल धर्मेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौह झील ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया. घटना में दोनों बाइक सवार रवि और विपिन भी बुरी तरह घायल हो गए हैं. दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


नौहझील के इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ड्यूटी के दौरान बाइक सवारों ने सिपाही धर्मेंद्र कुमार को टक्कर मार दी थी. जिससे धर्मेंद्र की मौत हो गई. सिपाही के परिजनों को सूचना दी गई. सिपाही धर्मेंद्र कुमार की शादी दो साल पहले अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के मौसमपुर में चंचल के साथ हुई थी. धर्मेंद्र का 6 माह का बेटा भी है. गुरुवार को पुलिसकर्मी धर्मेंद्र कुमार का शव अलीगढ़ लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details