अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र में सोमवार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब मजदूर के लापता हुए 4 वर्षीय मासूम बच्चे को अलीगढ़ पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. सोमवार को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूर के बच्चे को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा खाना खिलाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी करके बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भागलपुर के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनके 4 साल के बच्चे को दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठाकर खाना खिलाने के बहाने ले गए हैं. इस सूचना पर तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया. इस पर एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पीड़ित परिवार से अपहरणकर्ताओं का हुलिया जाना गया. उसके बाद सिटी और जनपद की क्राइम टीम ने इनकी फुटेज निकालकर प्रसारित की और बीट कांस्टेबलों की मदद से इन दोनों अपहरणकर्ताओं को चिन्हित कर लिया गया और जो अपहरण करते हैं, इसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई.