अलीगढ़ : अक्सर पुलिसकर्मियों को बच्चों के जन्मदिन या परिवार में होने वाले विवाह उत्सवों पर अवकाश नहीं मिलता. इससे वे तनाव में चले जाते है. मन से ड्यूटी करने में अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाते हैं. समस्याग्रस्त हो जाते हैं.
आम जनमानस की तरह ही पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी होती हैं. पुलिसकर्मियों की इन्हीं समस्याओं की जन सुनवाई की जा रही है. एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) खुद पुलिस वेलफेयर पर विशेष जोर देते हुए पुलिसकर्मियों की समस्याओं को रविवार पुलिस लाइन कार्यालय (Police Line Office) में सुनी.
गौरतलब है कि प्रत्येक कार्य दिवस में एसएसपी कार्यालय पर आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की जाती है लेकिन कार्य में व्यस्तता के कारण पुलिस कर्मी अपनी समस्या उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं. पुलिसकर्मी ड्यूटी में भी रुचि नहीं लेते हैं और तनाव में रहने लगते हैं.
इससे कार्य करने की गुणवत्ता में भी कमी आती है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रविवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस जन सुनवाई, महासैनिक सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें जनपद के सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे.