उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, तीन साल बाद हुआ खुलासा

यूपी के अलीगढ़ में तीन साल पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण शुभम पटेल.
जानकारी देते एसपी ग्रामीण शुभम पटेल.

By

Published : Sep 4, 2020, 4:10 AM IST

अलीगढ़: 3 वर्ष पहले हुए युवक के अपहरण और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते सुपारी देकर युवक की हत्या कराई गई थी. इसके बाद पुलिस के डर से एक लाख की सुपारी लेकर हत्या करने वाले आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने सुपारी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जाने महत्वपूर्ण बातें

  • अलीगढ़ में तीन साल पहले हुए अपहरण के बाद हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
  • पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई थी
  • आरोपी ने एक शख्स को हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी
  • पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपना जुर्म

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने दी जानकारी
दरअसल तीन साल पहले इग्लास थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजदों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इनमें से एक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है. आरोपी ने एक शख्स को एक लाख रुपये की सुपारी देकर युवक की हत्या कराई थी. इसके बाद पुलिस के डर से हत्यारे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल पुलिस ने सुपारी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details