अलीगढ़ :जिले के सारसौल चौकी इंचार्ज द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बन्नादेवी थाने का घेराव किया. चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है, कि एक युवक को छोड़ने के लिए चौकी इंचार्ज ने 25 हजार रुपये की मांग की थी.
भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री प्रतीक चौहान ने जब चौकी सारसौल इंचार्ज नवीन कुमार से पूछा, कि किस आरोप में पुलिस उसके भाई को थाने में लेकर आई है. इस बात पर चौकी इंचार्ज नवीन कुमार भड़क गए और अभद्रता करने लगे. सवाल पूछे जाने पर चौकी इंचार्ज नवीन कुमार ने भाजपा नेता से कहा कि कहा 'तू कोई मंत्री या प्रधानमंत्री है, जो तेरे कहने से उसे छोडूंगा या तुझे बताऊंगा.'
मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा युवा मोर्चा के छोटे भाई की मंगलवार की रात को सारसौल पुलिस चौकी के निकट सैनी ढाबा पर मारपीट हो गई थी. जिसके बाद बन्ना देवी पुलिस भाजपा नेता के भाई को पकड़कर लाई थी. जब भाजपा नेता अपने भाई को छुड़ाने गए, तो पुलिस ने अभद्रता की. इसी बात से अक्रोशित होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बन्नादेवी थाने का घेराव किया.
भाजपा नेता प्रतीक चौहान ने चौकी इंचार्ज नवीन कुमार के खिलाफ क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान को तहरीर दी है. थाने पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करने की मांग की. भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता एवं महामंत्री ने 24 घंटे के अंदर आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है, कि यदि समय से आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इसे पढे़ं- आगरा जाने की अनुमति मिलने के बाद रवाना हुईं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात