अलीगढ़:मंगलवार को थाना मडराक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मथुरा रोड गंदे नाले के समीप हरियाणा से अवैध शराब लाकर अलीगढ़, हाथरस जनपद में कारोबार करने वाले गैंग के छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का अवैध शराब सहित कार, तमंचा व चाकू बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा किया.
अलीगढ़: पुलिस ने जब्त की ढाई लाख रुपये की अवैध शराब, छह गिरफ्तार - अलीगढ़ क्राइम समाचार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना मडराक पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. इसमें मौके से छह अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उनके पास से करीब ढाई लाख रुपये कीमत की 47 शराब की पेटियां बरामद की गई हैं.
एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि अलीगढ़ के थाना मडराक पुलिस द्वारा एक दिन पहले शराब के अवैध कारोबार में सेंध लगाकर एक बड़े जखीरे को पकड़ा था. पुलिस के मुताबिक छह अभियुक्तों को 47 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई गई है. शुभम पटेल ने बताया कि उनके पास से 2256 अंग्रेजी शराब के पाउच, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, छुरी समेत एक कार और ऑटो भी बरामद हुआ है. एसपी देहात के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त पहले भी कुछ मामलों में वांछित चल रहे थे. ऑटो का प्रयोग यह लोग शराब का ट्रांसपोर्ट करने में करते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कल जेल भेजा जा रहा है.