अलीगढ़ :जिले में मवेशियों से भरी गाड़ी पकड़ी गई. मामले में चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. दरअसल, थाना क्वार्सी के रामघाट रोड स्थित गंदा नाला के करीब से कैंटर निकल रहा था. तभी हिंदू जागरण मंच के लोगों ने इसे देख लिया. वहीं कैंटर चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पकड़ा लिया.
अलीगढ़: मवेशियों से लदा कैंटर पकड़ा, दो गिरफ्तार - cattle smugglers
यूपी के अलीगढ़ जिले में मवेशियों से भरा कैंटर पकड़ा गया है. इस मामले में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.
कैंटर में करीब 80 से अधिक मवेशी रखे गए थे. कैंटर को थाना क्वार्सी लाया गया. हिंदू जागरण मंच के प्रचारक राजा यादव ने बताया कि इस कैंटर को निकालने में थाना गांधी पार्क के एक दारोगा ने मदद करने की कोशिश की थी. इस कैंटर में एक के ऊपर एक मवेशी को रखा गया था. उन्होंने बताया कि यह पशु क्रूरता का मामला है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कैंटर चालक बहुत तेजी से गाड़ी भगा रहा था. लेकिन जब पकड़ा गया तो कैंटर के अंदर बुरी तरीके से मवेशियों को रखे जाने का खुलासा हुआ. सोनू चौधरी ने बताया कि इस कैंटर में करीब 10 से 15 मवेशियों की मौत हो गई थी. पकड़े गए रियाज नाम के शख्स ने बताया कि मवेशियों को एटा के निधौली कला से अलीगढ़ के छेरत इलाके में लाया जा रहा था. वहीं सूचना के बाद देर शाम पशु चिकित्सकों की टीम मवेशियों को दवा देने में जुटी रही. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस पशु क्रूरता के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है.