उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: भाजपा नेता रघुराज सिंह के खिलाफ कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इनकी याचिका को हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. विनोद पांडे ने बताया कि रघुराज सिंह ने पं. जवाहर लाल नेहरू और दीपिका पादुकोण पर टिप्पणी की थी. इससे आहत होकर उन्होंने यह याचिका डाली है.

etv bharat
विनोद पांडे

By

Published : Feb 4, 2020, 8:29 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष रघुराज सिंह के बयान को लेकर एक कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि रघुराज सिंह ने जवाहर लाल नेहरू को मुसलमान कहा था. वहीं दीपिका पादुकोण पर भी उन्होंने टिप्पणी की और एएमयू छात्रों को कब्र में दफन करने की बात कही थी. भाजपा नेता के बयान से आहत होकर कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने यह याचिका डाली थी.

विनोद पांडे ने दाखिल की याचिका.

जनवरी में सीएए और एनआरसी के समर्थन में हुई रैली के दौरान भाजपा नेता रघुराज सिंह ने फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एएमयू छात्रों पर निशाना साधा था. इससे आहत होकर कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें पद से बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत दर्ज किए जाने की मांग की थी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य

याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने कहा कि रघुराज सिंह के वक्तव्यों से मुझे काफी परेशानी हुई. मैं इन टिप्पणियों से आहत हुआ हूं. मैंने इस संबंध में एसएसपी से लेकर डीएम, डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री और होम सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध जो संवैधानिक पद पर बैठा है, जिसने शपथ खाई है, कि मैं कानून के अंतर्गत रहकर ही काम करूंगा. कानून का अनादर किया है, इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाए और इनको बर्खास्त कराया जाए.

विनोद पांडे का एसएसपी को लिखा गया पत्र.

उन्होंने कहा कि जब सरकार के तमाम अधिकारियों ने मेरी बात को नहीं माना तो, मैं उच्च न्यायालय की शरण में गया. मैंने इनको पद से बर्खास्त कराने और इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए याचिका दायर की है. इसे उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है. जल्द ही न्याय हित में निर्णय होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details