अलीगढ़ : UP Assembly Election 2022 :अलीगढ़ जिले मेंसड़क नहीं बनने पर ग्रामीण प्रदर्शन पर उतर आए हैं. मामला जिले के कोल विधानसभा क्षेत्र के कौछोड़ इलाके की सड़क से जुड़ा हुआ है. सड़क मार्ग अधूरा बनने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मतदान किये जाने का बहिष्कार तक कर दिया है. इसी क्रम में रविवार को लोगों ने सड़क निर्माण की शिलापटट्टिका लगाने का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.
बताया जा रहा है कि कोल विधानसभा क्षेत्र के गांव कौछोड़ में सड़क दलदल का रूप ले चुकी है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य, विधायक, एसडीएम से भी शिकायत कर चुके हैं. लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसी को लेकर नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए सड़क बनवाने की मांग की है. वहीं ग्राम प्रधान ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन गुस्साए लोगों ने कोल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनिल पाराशर द्वारा लगाई जा रही सड़क निर्माण की शिलापट्टिका लगने का विरोध किया. और शिलापट्टिका नहीं लगने दी. लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण जहां तक शिलाट्टिका में अंकित है, वहां तक सड़क बनवाई जाएं उसके बाद शिलापट्टिका लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-पुल टूटने के बाद प्रशासन ने नहीं ली पीड़ितों की सुध, नाव पलटने से एक की मौत
गांव की रहने वाली मधु ने बताया कि नाली और सड़क दोनों ही नहीं बनी है. साइकिल व बाइक से चलने वाले लोग गिरकर घायल होते हैं. मधु ने कहा कि इस बार वोट तभी देंगे, जब रास्ते का निर्माण हो जाएगा. मधु ने बताया कि गांव के लोगों ने कई बार विधायक और प्रधान को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. वहीं प्रधान कुलदीप ने बताया कि गांव में सड़क खराब है. इसका काम विधायक निधि से होना है. 2020 में प्रस्ताव हो गया था, लेकिन पूरा रोड बन नहीं पाया है, जिससे गांव वालों में रोष है. इस मामले में एसडीएम से आदेश भी करवाया था. लेकिन काम अभी पूरा नहीं हो पाया है.