उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नाले में मिला 'मोर', भड़क उठीं बीजेपी की पूर्व मेयर

अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रसल गंज इलाके में नाले के अंदर राष्ट्रीय पक्षी मोर मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची बीजेपी की पूर्व मेयर ने स्थानीय लोगों की मदद से मोर का रेस्क्यू करवाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

बीजेपी की पूर्व मेयर.
बीजेपी की पूर्व मेयर.

By

Published : Jul 7, 2022, 1:22 PM IST

अलीगढ़: गुरुवार को नाले में राष्ट्रीय पक्षी मोर के घायल अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्लास्टिक की रस्सी से मोर का पैर बंधा हुआ था. सूचना पर पहुंची बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने नाले में पड़े मोर को सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा जिसने भी यह कृत्य किया है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो.

जानकारी देतीं बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती.

बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि आज मुझे सूचना मिली थी, कि बन्नादेवी क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर को प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर डाल दिया गया है. इसकी जानकारी होने पर मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंची, वहां जाकर देखा तो राष्ट्रीय पक्षी मोर प्लास्टिक की रस्सी से बंधा हुआ अचेत अवस्था में पड़ा था. तुरंत ही उसे नाली में से निकालकर पहले उसे पानी पिलाया, फिर उसको निलाहया गया और इसकी सूचना बन्नादेवी इंस्पेक्टर को दी. तुरंत ही घटनास्थल पर इंस्पेक्टर पहुंच गए. लेकिन आक्रोशित भरे शब्दों में मेरा यही कहना है जिसने इस को नुकसान पहुंचाया है उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-कुएं में गिरा मोर, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details