अलीगढ़ : जिले में मकान और दुकान का मानचित्र पास कराने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारी लोगों के घर पहुंचकर नक्शा पास करेंगे, जिससे लोगों को सहूलियत होगी. अब तक विकास प्राधिकरण में मकान का नक्शा पास कराने के लिए लोगों को तमाम पापड़ बेलने पड़ते थे. कई महीनों तक फाइलें लंबित पड़ी रहती थीं. अब शहर में कई जगह कैंप लगाकर नक्शा पास करने का प्रावधान किया गया है.
अब मकान का नक्शा पास कराना हुआ आसान कई वर्षों से लंबित पड़े रहे मानचित्र अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि पहले मानचित्र पास कराने को लेकर पब्लिक बहुत परेशान रहती थी. जब पब्लिक ने बताया कि नक्शा पास कराने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे प्रकरण भी सामने आये जिसमें कई सालों से मकान का मानचित्र नहीं पास हुआ. उन्होंने बताया कि अब मानचित्र पास करने की जिम्मेदारी सभी जेई को दी गई है. वह फील्ड में जाकर के कैंप लगाएंगे और लोगों के घर पहुंचकर मानचित्र पास करेंगे.
घर जाकर जेई करेंगे नक्शा पास
प्राधिकरण के जेई फील्ड में जाकर लोगों को मानचित्र पास करने के नियम बताएंगें, फॉर्म भरवाएंगें और एक समय सीमा निर्धारित की जाएगी. प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि मानचित्र पास करने में 3 दिन से 7 दिन का समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि मानचित्र पास कराने में पब्लिक को कोई भी दिक्कत आती है तो वह प्राधिकरण के कार्यालय या उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास है कि मानचित्र पास कराने में लोगों को दिक्कत नहीं आनी चाहिए और हम घर जाकर के मानचित्र पास करेंगे.
वेबसाइट की जा रही अपडेट
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में कई नई व्यवस्थाएं शुरू की जा रही हैं. समस्याएं लेकर आने वाली जनता के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है. प्रेम रंजन सिंह नगर निगम में नगर आयुक्त भी हैं. अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की वेबसाइट को अपडेट करने के लिए मीटिंग भी हुई है और जल्द ही नए रूप में वेबसाइट देखने को मिलेगी. इस वेबसाइट में सभी सुविधाएं और कर्मियों के मोबाइल नंबर और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी रहेगी.