उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और डंपर में भिड़ंत, एक की मौत 4 घायल - अलीगढ़ में वोल्वो बस और डंपर में भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर वोल्वो बस और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.

agra news
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा.

By

Published : Nov 9, 2020, 11:56 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ में टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर वोल्वो बस और डंपर की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल गए. घायलों को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि बस सिद्धार्थ नगर से दिल्ली जा रही थी.

एक की मौत चार घायल

टप्पल स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर तड़के सुबह वोल्वो बस और डंपर की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पाकर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया. एसडीएम खैर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट में एक व्यक्ति राधेश्याम तिवारी की मौत हो गई है. मृतक दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला था.

धुंध की वजह से हुआ हादसा

एसडीएम ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हैं, जो कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती हैं. घायलों में सभी की हालत खतरे से बाहर है. बस सिद्धार्थ नगर से दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि धुंध के चलते घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details