उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : अनियंत्रित रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत - dead in road accident

अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र में रोडवेज बस के रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिडने से अफरा-तफरी मच गई. जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

रोड़ पर खड़े ट्रक में जा भिड़ी बस

By

Published : Mar 25, 2019, 11:38 AM IST

अलीगढ़ :जिले के गभाना थाना क्षेत्र में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन ट्रक ड्राइवर की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई.


रोड़ पर खड़े ट्रक में जा भिड़ी बस

अलीगढ़ के थाना गभाना के गांव भरतरी के समीप एनएच 91 रोड पर रोडवेज बस के रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिडने से हड़कंप मच गया. सूत्रों की माने तो बस दिल्ली से शहर की ओर आ रही थी. तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने ट्रक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. वहीं करीब दो दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गए. जिनमे दो की हालत गंभीर होने पर उन्हे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details