अलीगढ़: शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित 112 पुलिस कंट्रोल रूम के पास से दिनदहाड़े एक डेढ़ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद अलीगढ़ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. अपहरण की सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने शहर की सभी सीमाओं की नाकाबंदी कर दी. इसके बाद चेकिंग अभियान शुरू किया गया. अलीगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. बच्ची का परिवार लखीमपुर का रहना वाला है और डेढ़ महीने पहली ही मजदूरी करने के लिए अलीगढ़ आया था.
जनपद लखीमपुर के थाना निघासन क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाला मुनेश कुमार अपने परिवार के साथ करीब डेढ़ महीने पहले अलीगढ़ आया था. वो एक निजी कंपनी में मजदूरी करने के लिए आया था. मंगलवार को थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित 112 पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बच्ची के परिवार के लोग मजदूरी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांडः दो और आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, आत्मसर्पण करने जा रहे थे कोर्ट