अलीगढ़:कोरोना वायरस सभी के लिए एक चुनौती बनता जा रहा है. अलीगढ़ में कूड़े के निस्तारण में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कोविड-19 अस्पतालों से निकलने वाले कचरे का निस्तारण जिले में एक गंभीर समस्या बनी हुई है. कोरोना वायरस के उपचार और क्वारंटाइन के समय कई तरह की वस्तुओं का प्रयोग होता है, जिसके बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत उसका निस्तारण किया जाता है. लेकिन अलीगढ़ में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे जिले के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अलीगढ़ के पं. दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया गया था. यहां 250 बेड कोविड-19 मरीजों के लिए बनाया गया था. कोरोना मरीजों के मद्देनजर शुरूआत में अस्पताल की सही तरीके से साफ-सफाई की जाती थी, लेकिन अब अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ, जिससे मरीज और उनके तीमारदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी क्वारंटाइन सेंटर को बायो मेडिकल वेस्ट को पीले बैग में एकत्र करना होता है. फिर उसे बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी में भेजना होता है. होम क्वारंटाइन का कचरा भी पीले बैग में रखना होता है. फिर यह कचरा नगर निगम के स्टाफ द्वारा ले जाया जाता है, लेकिन पं. दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल में इन नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइंस को जिले के बहुत कम ही अस्पताल अमल में ला रहे हैं.
नगर निगम हुआ लापरवाह
नगर निगम के कर्मचारियों के लिए गाइडलाइंस है कि वे कचरा कलेक्शन के काम के समय पीपीई किट पहनेंगे. इसमें थ्री लेयर मास्क, गाउन, ग्लब्स, गम बूट आदि होना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. जगह-जगह मास्क, ग्लब्स, पीपीई किट सड़कों के किनारे पड़े नजर आ रहे हैं, तो वहीं अस्पताल के अंदर भी इस तरह के कूड़े का सही प्रबंधन नहीं दिख रहा है. कोविड-19 के कचरे का प्रबंधन एक चुनौती बनता जा रहा है.
घर के बाहर पम्पलेट नहीं
होम क्वारंटाइन होने वाले लोगों में अब देखा जा रहा है कि घर के बाहर पम्पलेट भी नहीं लग रहे हैं. प्रशासन द्वारा यह भी नहीं चेक किया जा रहा है कि लोग कोविड-19 कचरे को अलग करके रख रहे हैं या नहीं. अक्सर आम लोग कोरोना से बचने के लिए मास्क, ग्लब्स आदि चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. घरों में एक साथ कचरा एकत्र किया जाता है, लेकिन इस कचरे को अलग करने का कोई सिस्टम नहीं है. गीला कचरा और सूखा कचरा अलग करने का सिस्टम भी प्रभावी तरीके से नहीं है.
जिले की सड़कों, अस्पतालों, बस स्टैंड आदि जगहों पर इस्तेमाल किए गये मास्क और गल्ब्स मिल रहे हैं. होम क्वारंटाइन लोगों के घरों से निकलने वाले कचरे से संक्रमण फैल सकता है. इससे कचरा इकट्ठा करने वालों को इंफेक्शन भी हो सकता है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कोविड-19 कचरे को सही से निस्तारण किए जाने की जरूरत है.
दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल में बायो मेडिकल कलेक्शन सेंटर तो बना है, लेकिन कचरा खुले में ही पड़ा हुआ है. कूड़ेदान के बाहर ही कोविड-19 का कचरा पड़ा दिखाई दे रहा है. इसके निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम विभाग द्वारा नहीं उठाया जा रहा है.