अलीगढ़:जिले के गभाना तहसील के सरकारी आवास के बाथरूम में शनिवार दोपहर नायब तहसीलदार कृष्ण दत्त बेहोशी की हालत में मिले. आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. नायब तहसीलदार की मौत की जानकारी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया.
अलीगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में नायब तहसीलदार की मौत
यूपी के अलीगढ़ जिले में शनिवार को नायब तहसीलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.
मामला जिले के गभाना तहसील का है. एसडीएम गवाना प्रवीण कुमार यादव के मुताबिक, खैर तहसील में तैनात कृष्णदत्त गभाना के तहसील परिसर में रहते थे. शनिवार सुबह उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो लेखपाल ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि कृष्णदत्त अपने बाथरूम में नीचे बेहोशी के हालत में पड़े हुए थे. उनके सिर से खून भी निकल रहा था. कृष्णदत्त को तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार पहले से ही मृत अवस्था में अस्पताल में आये थे. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.