अलीगढ़: गणेश प्रतिमा स्थापित कर मौलानाओं के निशाने पर आई रूबी आसिफ खान ने अब घर में 9 दिनों के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है. मंगलवार को रूबी अपने पति आसिफ खान के साथ बाजार से मां दुर्गा की मूर्ति खरीद कर लाई और घर में विधि विधान से स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि विरोध में उनके ऊपर कई बार हमले हुए हैं. कई बार फतवे जारी हुए हैं. लेकिन वह किसी से नहीं डरती. ये हिंदुस्तान है, फतवे देने वाले संभल जाएं वर्ना आगे बहुत नुकसान होगा.
अब रूबी आसिफ खान ने घर में स्थापित की मां दुर्गा की प्रतिमा, 9 दिनों तक रहेंगीं व्रत - रूबी ने घर में रखी मां दुर्गा की मूर्ति
अलीगढ़ में गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इस बार उन्होंने नवरात्रि के मौके पर 9 दिनों के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है. उन्होंने कहा कि फतवे जारी करना जिहादियों का काम है. उनका काम है भाईचारा फैलाना, वो अपना काम कर रही हैं. वो किसी से डरती नहीं है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने पिछले दिनों घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी. इस पर उनके खिलाफ मौलानाओं ने फतवा जारी किए थे. इसके बाद भी वह पीछे नहीं हटी. उन्होंने 7 दिनों तक गणेश प्रतिमा को घर पर रखकर विधि विधान से विसर्जन किया था. अब नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. रूबी आसिफ खान ने फिर से हिंदू धर्म में आस्था दिखाते हुए मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया है. अब वह 9 दिनों तक व्रत रखेंगी और मां की पूजा करेंगी.
यह भी पढ़ें-जिहादियों ने बनाया BJP नेता रूबी आसिफ खान का फर्जी ट्वीटर अकाउंट