अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में छात्र ने हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया. छात्र ने इसके ज़रिए आपसी सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.
ईटीवी से बात करते एएमयू छात्र मोहम्मद फरीद मंगलवार को बीए के छात्र मोहम्मद फरीद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में फरीद ने कहा कि हनुमान चालीसा बचपन में पढ़ी थी. तब से याद है. इस वक्त देश में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को खत्म करने की इच्छा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे कि देश में चैन और अमन कायम रहे.
ये भी पढ़ें- कानपुर देहात जेल में बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे का जुंबा डांस, वीडियो वायरल
फरीद ने कहा कि हमें हनुमान चालीसा सुनने में कोई दिक्कत नहीं है. हनुमान चालीसा 21 जगह पर ही क्यों या हिंदुस्तान के चुनिंदा जगहों पर ही क्यों पढ़ी जाए. हनुमान चालीसा हिंदुस्तान के कोने-कोने और हर चौराहे पर बजनी चाहिए. इससे मुसलमानों को कोई भी दिक्कत न थी, न है और न ही आगे होगी. अगर आप मस्जिदों के सामने माइक लगा कर इस पढ़ते हैं, तो गलत संदेश जाता है. मस्जिद की जगह आप छोड़ दीजिए, बाकी हर जगह आप पढ़िए. हम आपका समर्थन करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप