अलीगढ़ में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई. अलीगढ़ :जिले केइगलास इलाके के गांव बादामपुर में शुक्रवार की रात मंदिर परिसर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति शनिवार की सुबह मृत मिले. गले समेत शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं. ग्रामीणों के अनुसार दोनों की हत्या की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. चर्चा है कि जमीन के विवाद काे लेकर कुछ दिन पहले परिवार के लोगों के साथ दंपत्ति का झगड़ा हुआ था.
इगलास थाना क्षेत्र के गांव बरहमपुर में शुक्रवार की रात खेत के पास बने मंदिर परिसर में बुजुर्ग दंपत्ति रामजी लाल और भगवान देवी साे रहे थे. रामजी लाल की उम्र करीब 95 साल बताई जा रही है, वहीं भगवान देवी 85 साल की थीं. दोनों काफी समय से मंदिर परिसर में ही सोया करते थे. शनिवार की सुबह दंपत्ति की नातिन परिसर में चाय देने आई थी. इस दौरान उसे बुजुर्ग दंपत्ति मृत मिले.
उसने इसकी सूचना परिवार के लोगों काे दी. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीण नागेश ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति पिछले काफी समय से गांव बादामपुर के मंदिर परिसर में सोया करते थे. ग्रामीणों का कहना है कि दंपत्ति की गर्दन पर गला घोंटने के निशान हैं. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग महिला के मुंह से खून निकला हुआ है. दोनों की हत्या की गई है. दंपत्ति के बेटे पूरन सिंह ने भी हत्या की आशंका जताई है.
एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मौके पर पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि टीम गठित करके जांच-पड़ताल की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया है. दंपत्ति के पास 20 बीघा खेत है. इनके 3 पुत्र हैं. खेती अभी दंपत्ति के पास ही थी. घटना से जुड़े जितने भी पहलु हैं, सभी पर जांच की जा रही है. रंजिश की बात सामने आई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में दबंगों की दहशत से पलायन को मजबूर दलित परिवार, घरों पर लिखा 'मकान बिकाऊ है'