अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने पिछले कई सालों से टैक्स अदा नहीं किया है. नगर निगम का करीब 12 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. इसकी वसूली के आदेश उत्तर प्रदेश शासन ने नगर आयुक्त को दिया है. यह बकाया राशि जल कर, गृह कर और ड्रेनेज टैक्स का है, जो सालों से नगर निगम नहीं वसूल पाया है. संयुक्त सचिव राधे कृष्ण का आदेश मिलने के बाद नगर निगम ने वसूली के लिए एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है.
AMU से नगर निगम वसूलेगा टैक्स.. इसे भी पढ़ें -
अलीगढ़: सपा कार्यकर्ताओं को पुतला फूंकने से रोकने पर हुआ जमकर हंगामा
शासन के आदेश पर नगर निगम AMU से वसूलेगा टैक्स-
- नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि कई बार नोटिस, डिमांड और बिल भेजने के बाद भी एएमयू के इंतजा मियां ने बकाया टैक्स जमा नहीं किया है.
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में संचालित खाते को भी पहले नगर निगम सीज कर चुका है.
- भारत सरकार के मुद्रणालय से 89 लाख रुपए एक मुश्त वसूले गए थे और दो करोड़ रुपए की टैक्स की वसूली हुई थी.
- नगर आयुक्त ने बताया कि एएमयू पर करीब 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स बकाया है. .
- वहीं एएमयू ने कहा है कि यूजीसी से बजट की मांग की जाएगी और नियमानुसार भुगतान होगा.