अलीगढ़:जिले में खेत पर चारा लेने गई नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला आया सामने. खेत से चारा उठवाने के बहाने आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को जानकारी दी. पीड़िता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अलीगढ़ः खेत में चारा लेने गई किशोरी से दुष्कर्म - किशोरी से दुष्कर्म
यूपी के अलीगढ़ जिले में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला थाना लोधा क्षेत्र के गांव का है. किशोरी के पिता का आरोप है कि पीड़ित किशोरी जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने जा रही थी. रास्ते में कई साल से अपनी बहन के यहां रह रहे युवक ने किशोरी को घास (चारा) कटवाने के लिए गन्ने के खेत में ले गया, जहां खेत में किशोरी से दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को धमकाया. इसके बाद वह भाग निकला. बाद में किशोरी ने घर जाकर परिवार को जानकारी दी. पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया थाना लोधा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के पिता ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी लड़की के साथ किसी व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. इस संबंध में थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. बाकी इसमें आगे जांच जारी है कार्रवाई की जाएगी.