अलीगढ़ः मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे. मेघालय के राज्यपाल के आगमन के समय अलीगढ़ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. उनके आगमन पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. राज्यपाल दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा अलीगढ़ पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सतपाल मलिक स्यारौल के रहने वाले चौधरी देवेंद्र सिंह के आवास पर आए हैं.
इस मौके पर मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने बताया कि स्यारोल में देवेंद्र चौधरी के यहां आना पहले से तय था, लेकिन व्यस्तता के चलते यहां नहीं आ पा रहा था. उन्होंने बताया कि कोई फंक्शन या समारोह नहीं था, सिर्फ भोज के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे मौके पर आना पड़ा इसके लिए अफसोस है.
वहीं, ज्ञानवापी मंदिर मसले पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का निर्णय ही फाइनल है और उसके निर्णय को सब को मानना चाहिए. किसानों की मांगों के सवाल पर सतपाल मलिक ने कहा किसान अगर डटे रहें, तो उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक और आंदोलन किसानों को करना पड़ेगा, क्योंकि एमएसपी पर सरकार देरी कर रही है. सरकार को जल्द कानून बना देना चाहिए.