उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा, किसानों को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए करना पड़ेगा एक और आंदोलन

मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएसपी पर सरकार देरी कर रही है इसके लिए किसानों को आंदोलन करने की जरूरत है.

etv bharat
राज्यपाल सतपाल मलिक

By

Published : Sep 13, 2022, 4:04 PM IST

अलीगढ़ः मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे. मेघालय के राज्यपाल के आगमन के समय अलीगढ़ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. उनके आगमन पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. राज्यपाल दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा अलीगढ़ पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सतपाल मलिक स्यारौल के रहने वाले चौधरी देवेंद्र सिंह के आवास पर आए हैं.

राज्यपाल सतपाल मलिक

इस मौके पर मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने बताया कि स्यारोल में देवेंद्र चौधरी के यहां आना पहले से तय था, लेकिन व्यस्तता के चलते यहां नहीं आ पा रहा था. उन्होंने बताया कि कोई फंक्शन या समारोह नहीं था, सिर्फ भोज के लिए बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे मौके पर आना पड़ा इसके लिए अफसोस है.

वहीं, ज्ञानवापी मंदिर मसले पर उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का निर्णय ही फाइनल है और उसके निर्णय को सब को मानना चाहिए. किसानों की मांगों के सवाल पर सतपाल मलिक ने कहा किसान अगर डटे रहें, तो उनकी मांगे पूरी हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक और आंदोलन किसानों को करना पड़ेगा, क्योंकि एमएसपी पर सरकार देरी कर रही है. सरकार को जल्द कानून बना देना चाहिए.

पढ़ेंः शिवपाल यादव पर अखिलेश यादव हुए मेहरबान, विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी

राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री से जल्द मिल कर निवेदन करूंगा कि जल्द ही एमएसपी को लागू कर दें. उन्होंने कहा कि क्या फायदा जब बाद में लागू करेंगे और वह भी लड़ाई करने के बाद लागू हो. वहीं, राहुल गांधी के भारत जोड़ो पदयात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को पद यात्रा करनी चाहिए, तनाव की गर्मी भी झेलनी चाहिए.

पढ़ेंः ज्ञानवापी विवाद में हाजी महबूब की धमकी, फिर होगा खून खराबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details