अलीगढ़: शादी समारोह में जा रहा सवारियों से भरा ट्रक पलट गया. इस ट्रक में एजेंसी जा रहा नया ट्रैक्टर भी रखा था. इस घटना में ट्रक के नीचे करीब दो दर्जन लोग दब गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए लोगों को बाहर निकालकर बचाया. बाद में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया.
अलीगढ़: सवारियों से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, कई लोग घायल - ट्रक पलटा
सवारियों से भरा ट्रक रास्ते में पलट गया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. इस ट्रक में ट्रैक्टर भी लदा हुआ था, जिसके नीचे कई बच्चे दब गए थे. सभी को स्थानीय लोगों और पुलिस ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
प्रतीकात्मक चित्र.
ट्रक फरीदाबाद से उन्नाव की तरफ जा रहा था. इस ट्रक में ट्रैक्टर भी लदा हुआ था.
- इन्हीं के साथ बच्चे, महिलाएं और पुरुष भी बैठे थे.
- यह शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
- थाना गांधी पार्क के पास एनएच-91 रिंग रोड भदेसी बाईपास पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
- इसमें सवार सभी लोग ट्रक के नीचे दब गए.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य किया. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. जहां से गंभीर लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. छ: लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.