अलीगढ़: जनपद के बन्ना देवी थाना इलाके में स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में सड़क टूटने और यहां जलभराव के चलते लोग परेशान हैं. वहीं, कांशीराम आवास योजना के तहत बने आवासों में भी पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. इसे लेकर यहां के लोगों में रोष है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने यहां जाम लगा दिया. इसकी सूचना पर मौके पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. लोगों को जल्द ही समस्या के निराकरण का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.
दरअसल, शहर के बन्नादेवी थानाक्षेत्र के सारसौल के पास स्थित कांशीराम आवास योजना की ओर जाने वाली सड़क पर जलभराव हो रहा है. इसके कारण स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कांशीराम आवास योजना के तहत बने आवासों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित है. इसके चलते स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है.
काफी दिनों से मुसीबत झेल रहे स्थानीय निवासियों का गुस्सा अंत में मंगलवार को फूट पड़ा. इसके चलते आज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. जाम की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने जल्द ही समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया. वहीं, जाम खुलवाने के साथ आलाधिकारियों ने संबंधित विभाग के लोगों को तत्काल निराकरण के आदेश दिए.