उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में महिलाओं के जेवरात लूटने वाले सांसी गैंग का लीडर गिरफ्तार, 7 लाख के जेवरात बरामद

पकडे़ गए आरोपी के कब्जे से सोने की चेन, सोने के 02 कड़े, सोने का एक लोकेट, 03 अंगूठी, एक डायमंड का मंगलसूत्र बरामद किया गया. आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका ताल्लुक सासी गैंग से है.

चलती ट्रेन में महिलाओं के जेवरात लूटने वाले सांसी गैंग का लीडर गिरफ्तार
चलती ट्रेन में महिलाओं के जेवरात लूटने वाले सांसी गैंग का लीडर गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2021, 7:10 PM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया. करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व 25 हजार नकद बरामद किया. घटना में एक आरोपी भी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.

12 अप्रैल को प्रयागराज ट्रेन से महिला का बैग चोरी हुआ था. आरोपी के 3 सहयोगियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. आरोपी सांसी गैंग का लीडर है जो चलती ट्रेन में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता है.

पुलिस के अनुसार नोएडा की रहने वाली अंकिता सिंह 12 अप्रैल को प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच नं. ए-5 सीट नं. 08 पर प्रयागराज से गाजियावाद की यात्रा कर रही थी. इसी दौरान अंकिता का जेवरात से भरा पिट्ठू बैग अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया.

इसमें कीमती जेवरात थे. घटना के बाद पीड़िता ने जीआरपी गाजियाबाद पंहुचकर अभियोग पंजीकृत कराया. इसके बाद अंकिता सिंह एवं उनके परिवारीजनों ने उसी दिन जीआरपी अलीगढ़ को घटना की सूचना दी. घटना को संज्ञान में लेकर सर्विलांस टीम का गठन किया गया.

इसके बाद इस टीम ने चोरी व लूट करने वाले सभी शातिर अपराधियों की फोटो एल्बम, अपराधियों की डोजियर पीड़िता को दिखायी. एल्बम व डोजियर दिखाने पर पीड़िता अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी.

यह भी पढ़ें :बाइक चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, सात मोटरसाइकिल बरामद

जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्विलांस व मुखबिर की मदद से जांच की तो अभियुक्त मनोज उर्फ मोनू उर्फ राजा को टैक्निकल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से शुक्रवार को अलीगढ़ के मीनाक्षी पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके तीन साथी नरेश, कानी, नीना मौके से भागने में सफल रहे.

पकडे़ गए आरोपी के कब्जे से सोने की चेन, सोने के 02 कड़े, सोने का एक लोकेट, 03 अंगूठी, एक डायमंड का मंगलसूत्र बरामद किया गया. आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका ताल्लुक सासी गैंग से है.

सुपरफास्ट व एक्सप्रेस रेलगाड़ियां में चढ़कर यात्रियों के बैग से व अटैचियों से ज्वैलरी चोरी करते हैं. यह काम वे लोग काफी समय से करते आ रहे हैं. जब आउटर पर ट्रेन धीमी गति में होती है या रुक जाती हैं, तब ये लोग ट्रेन से उतर जाते हैं.

प्राइवेट वाहन या रोडवेज से निकल जाते हैं. ऐसा ये लोग कई वर्षों से करते आ रहे हैं. इससे पूर्व भी चोरी व लूट में जेल जा चुके हैं. आरोपी मनोज ने बताया कि 26 जून को आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन पर एक महिला के कंधे पर टंगे बैग को भी उड़ा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details