अलीगढ़ : एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स चौथे दिन गुरुवार को हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौट आए. पिछले डेढ़ साल से जूनियर डॉक्टर्स सातवें वेतन आयोग की मांग कर रहे थे. सातवें वेतन की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स चौथी बार हड़ताल पर गये थे. इससे पहले 109 दिन का धरना, नौ दिन की हड़ताल, छह दिन के मास लीव पर जा चुके हैं.
अलीगढ़ : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सातवां वेतनमान मंजूर - aligarh muslim university
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने चौथे दिन हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आए. सभी जूनियर डॉक्टर्स सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर हड़ताल पर थे. सातवां वेतनमान मंजूर होने के बाद डॉक्टर्स काम पर वापस लौट आए.
सातवां वेतन की मांग हुई पूरी जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल खत्म
आदेश की कॉपी मिल गई है. सातवें वेतन आयोग की मांग स्वीकार कर ली गई है.
-डॉ. अब्दुला आजमी, प्रेसीडेंट, आरडीए